***शाहजहांपुर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की तबीयत बिगड़ी***
शाहजहांपुर :- जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की तबीयत 15 दिनों से खराब चल रही है और वह पहले मैक्स हॉस्पिटल (नोएडा) और अब सर गंगाराम हॉस्पिटल (नई दिल्ली) में अर्द्धबेहोशी हालत में भर्ती है, और इस समय वो बात करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उनका फोन बंद है। और उनका कहना है कि मैं जरूरत मंद लोगों को सुनकर उनके काम नहीं आ पा रहा हूं इसका मुझे दुख है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुनः शीघ्र इस लायक बना दें। कि वो आप सबके बीच में आकर फिर पहले की तरह आप सबकी मदद कर सके !!
नोट:- कृपया फोन ना करें, जल्द ही स्वस्थ होकर आप लोगों के बीच आयेगे !!