. जलालाबाद शाहजहांपुर विद्युत विभाग की टीम ने जलालाबाद के नल वाली गली में छापा मारा

जलालाबाद शाहजहांपुर विद्युत विभाग की टीम ने जलालाबाद के नल वाली गली में छापा मारा

India100news

 #जलालाबाद शाहजहांपुर 

विद्युत विभाग की टीम ने जलालाबाद के नल वाली गली में छापा मारा और कई लोगों के घरों में मानक के विपरीत चल रहे मीटर और तार उतरवाकर कार्यवाही की है । एसडीओ पीसी सागर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम पुलिस बल के साथ नल वाली गली में पहुंची जहां कई लोगों के  बिजली मीटर जो भीतर लगे थे




उन्हें उखंडवा कर बाहर लगवाया गया ओवरलोड को बढ़वाये जाने और चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु तार भी उतारे गए जिससे अनियमितता के साथ बिजली जलाने वाले विद्युत उपभोक्ता में हड़प्पा मच गया विद्युत विभाग की टीम ने कार्रवाई हेतु सभी के नाम दर्ज कर वापस लौट आई उसके बाद लोगों ने बिजली घर पर पहुंचकर जुर्माना देकर किसी तरह मामला निपटाया लोगों का कहना है कि जुर्माना लेकर मामला रफा दफा कर दिया गया है बही एसडीओ पीपी सागर ने बताया कि सूचना के बाद कार्रवाई की गई है कई लोगों के घरों में अनियमितता के साथ उपभोक्ताओ  को बिजली का प्रयोग करता पाया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की टीम ने बिजली अनियमितताओं में पकड़े गए कई आरोपियों को पैसे लेकर मामला रफा दफा दिया कर है ।


@हाइलाइट Follower Nitesh Katiyar Manmohan Dwivedi संतोष उपाध्याय Sunny Gupta

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
To Top