UPPCL: यूपी में एक अप्रैल से लागू हो जाएगा दिन-रात का अलग-अलग टैरिफ? बिजली विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
UPPCL भारत सरकार ने पहली अप्रैल से देश में रात-दिन का टैरिफ लागू करने को कह रखा है लेकिन बिजली विभाग पहले ही कह चुका है कि वर्ष 2027-28 तक इसे प्रदेश में लागू करना मुश्किल है। कारण है कि सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में अभी दो वर्ष लगने की उम्मीद है। इसके बिना रात-दिन के लिए अलग-अलग दरों को नहीं लागू किया जा सकता।
विद्युत नियामक आयोग ने जारी किया मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन-2025
पांच वर्ष नए रेगुलेशन से ही तय होगा टैरिफ, बिजली के निजीकरण की राह हुई कठिन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में अब बिजली महंगी होने का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने पांच वर्षों तक बिजली की दरों को तय करने संबंधी मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन-2025 को अंततः जारी कर दिया है। नए रेगुलेशन के तहत अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आयोग बिजली की दरों को तय करने की अब प्रक्रिया शुरू करेगा।
#electricity #electriccitylight #bill