#हेलमेट लगाने बालों को #गुलाब' बिना हेलमेट बाले को '#केला' देकर टीआई ने किया सम्मानित
शाहजहांपुर।मानव वेलफेयर सोसायटी ने आज यातायात पुलिस के सहयोग से कवि तिराहा टाउनहॉल पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात विनय पांडे सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।अभियान के तहत राहगीरों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय पांडे ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया । तो वहीं बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को केला देकर विनम्रतापूर्वक जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी विनय कुमार पांडे ने कहा कि "सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग सड़क पर हमारी सुरक्षा का सबसे पहला कदम है। पुलिस विभाग ऐसे अभियानों में हमेशा सहयोग देगा और नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।।