Type Here to Get Search Results !

गांव धियारिया में मकान की कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती बर्तन चांदी के आभूषण एवं साड़ियां चोरी कर हुए फरार पीड़िता ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र

 #जलालाबाद 

गांव धियारिया में मकान की कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती बर्तन चांदी के आभूषण एवं  साड़ियां चोरी कर हुए फरार पीड़िता ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र 


 क्षेत्र के गांव धियारिया निवासी महिला सुशीला पत्नी भूरे ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह अपने पुत्र के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में मेहनत मजदूरी करती है और वहीं पर रहती है. उनके गांव के रमाकांत की भतीजी की 11 मई को शादी थी जिसमें वह शामिल होने के लिए आई थी 11 मई की रात व परिवार शादी प्रोग्राम में शामिल होने गया हुआ था तभी उनके मकान जो कि गांव के किनारे है उसकी कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 70 किलो वजन के पीतल के बर्तन चांदी की पायल व खंडुआ एवं साड़ियां चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब वह अपने मकान पर गई तो दरवाजे की कुंडी टूटी देखकर उसके होश उड़ गए उसने अंदर जाकर देखा तो उनका सारा सामान गायब था। कमरे के अंदर दो संदूकों के ताले टूटे हुए थे  तभी उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।


@हाइलाइट Follower Nitesh Katiyar संतोष उपाध्याय