. निगोही सरकारी अस्पताल में चेक अप के बहाने बालिका से छेड़छाड़।

निगोही सरकारी अस्पताल में चेक अप के बहाने बालिका से छेड़छाड़।

India100news

 निगोही सरकारी अस्पताल में चेक अप के बहाने बालिका से छेड़छाड़।

=======================================

बालिका के चीखने चिल्लाने पर छोड़कर भागा सरकारी अस्पताल का कर्मचारी।


=======================================

पिता ने बेटी की चीख सुनकर पकड़ने का किया प्रयास तो छुड़ाकर भाग गया आरोपी।

========================================

पीड़िता ने थाने पर दी तहरीर।

========================================

निगोही आज उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब निगोही के सरकारी अस्पताल में जांच करने के बहाने फ़ोन कर घर से बुलाई गई किशोरी को जांच करने के बहाने निगोही अस्पताल का कर्मचारी अनुराग अंदर कमरे में ले गया ।किशोरी के पिता को आरोपी ने बाहर ही रोक दिया।अंदर ले जाकर आरोपी ने किशोरी के कपड़े उतारकर उसके निजी अंगों को छूना शुरू कर दिया ।और उसके हाथ पकड़कर मुंह बंद कर दिया।फिर भी जोर लगाकर किशोरी ने चीख मारी तो बाहर बैठा उसका पिता दरवाजे को ठेल कर अंदर पहुंचा और बेटी को चीखते चिल्लाते पाया।आरोपी उसी समय निकल कर भागने लगा तो किशोरी के पिता ने उसको पकड़ने की कोशिश की ।लेकिन आरोपी अनुराग हाथ छुड़ाकर भाग गया।पीड़िता ने थाने जाकर अपनी तहरीर दी है।पुलिस जांच में लगी है।साथ ही यह भी पता चला है कि आरोपी को बचाने के लिए नेताओं के फोन थाने पर आने लगे हैं।साथ ही आरोपी और स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार बीच बचाव कर इस मामले को सुलझाने में लगे हैं।थानाध्यक्ष निगोही की कार्यशैली को देखते हुए सब कुछ संभव लगता है।क्योंकि क्षेत्राधिकारी के हस्तक्षेप पर तो थानाध्यक्ष निगोही ने पीड़िता की तहरीर ली।अन्यथा पहले तो उन्होंने सीयूजी नंबर पर की गई काल ही रिसीव नहीं की ।


Chief Minister Office Uttar Pradesh DM Shahjahanpur Suresh Kumar Khanna Brajesh Pathak Dharmendra Pratap Singh

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top