. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न**

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न**

India100news

 **उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न**



**विद्युत व्यवस्था की अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाते हुए मा० मंत्री सुरेश खन्ना जी ने दिए स्पष्ट निर्देश – लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी**


 कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में माननीय सांसद श्री अरुण कुमार सागर, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर कुमार, ददरौल विधायक श्री अरविंद कुमार सिंह, कटरा विधायक श्री वीर विक्रम सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


*बिंदुवार समीक्षा में मंत्री जी का सख्त निर्देश – ‘जनहित से खिलवाड़ नहीं चलेगा’*


बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने जिले में चल रहे विद्युत कार्यों की बिंदुवार गहन समीक्षा की। उन्होंने खण्डवार उपकेंद्रों की स्थिति, पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता, थ्रू रेट, उपभोक्ता संख्या, ए.टी.एंड.सी. हानियाँ, लाइन लॉस एवं आरडीएमएस योजना की प्रगति पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मंत्री जी ने साफ कहा कि जिन क्षेत्रों में नई लाइनें बिछाई गई हैं, वहां पर यदि कुछ ही समय में लाइनें फुंक रही हैं, तो यह विभाग की घोर लापरवाही और तकनीकी दोष का स्पष्ट संकेत है।


*'क्षमता से कम लाइनें क्यों? – मंत्री जी की नाराज़गी*


मंत्री जी ने विशेष रूप से रेती क्षेत्र में हकीम जगमोहन के मकान के पास बिछाई गई लाइन का उल्लेख करते हुए नाराज़गी प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर विषय है कि जो लाइनें हाल ही में डाली गईं, वे जल्द ही जल गईं। इससे यह सिद्ध होता है कि विभाग द्वारा वास्तविक क्षमता का आंकलन किए बिना ही कार्य कराया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रभाव से उक्त क्षेत्र में नई उपयुक्त क्षमता की लाइन डलवाने के निर्देश दिए।


*लाइन लॉस 5% से अधिक होने पर एसडीओ पर होगी कार्रवाई*


मंत्री जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि किसी खंड में लाइन लॉस 5% से अधिक पाया गया, तो संबंधित एसडीओ की जिम्मेदारी तय कर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 


*बिजली कटौती पर भी सख्त रुख – तय समय के अनुसार मिले आपूर्ति*


मंत्री जी ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित घंटों के अनुसार ही सुनिश्चित की जाए। अनावश्यक बिजली कटौती पर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय की जाएगी।


*गलत बिलिंग पर मंत्री जी का चेतावनी – ‘संविदा तत्काल समाप्त हो’*


मंत्री जी ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में गलत विद्युत बिल उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं, वहां के मीटर रीडरों की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को किसी भी दशा में अनावश्यक परेशान न किया जाए। यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिली, तो जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


*विधायकों ने रखी जनसमस्याएं – मंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश*


बैठक में उपस्थित माननीय विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विद्युत समस्याओं एवं शिकायतों को बैठक में प्रस्तुत किया, जिन पर मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।


*'जनता के साथ अन्याय और विभाग की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं'*


माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने अंत में अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि “विद्युत व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही, तकनीकी गड़बड़ी या उपभोक्ताओं का उत्पीड़न यदि पाया गया, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

शासन की मंशा स्पष्ट है – पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित सर्वोपरि।”


#विद्युतसमिति #समीक्षा_बैठक #सुरेश_खन्ना #उत्तरप्रदेशसरकार #शाहजहांपुर #विधुत_विकास #बिजली_समस्या #उपभोक्ता_हित #जनता_की_आवाज़ #विद्युत_विभाग #बिजली_कटौती #लाइनलॉस #गलत_बिलिंग #जनहित #सख्तनिर्देश #सुधार_की_ओर

#PowerReform #UPGovernment #ElectricityIssues #Accountability #ConsumerRights #RuralDevelopment #UrbanPowerSupply

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top