कस्तूरबा गांधीआवासीय बालिका विद्यालय ADM FR ने निरीक्षण किया
शाहजहांपुर।कस्तूरबा गांधीआवासीय बालिका विद्यालय शाहबाज नगर विकासखंड ददरौल का निरीक्षण अपर
जिलाधिकारी( वित्त /राजस्व )द्वारा किया गया।मौके पर उपस्थित अध्यापकों की उपस्थिति देखी गई साथ में ही किचन खान-पान की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिए गए की किसी भी दशा में बच्चों के लिए बासी भोजन न दिया जाए खराब सब्जी आदि का इस्तेमाल न किया जाए बैगन सुख मिला जिसको हटाकर ताजा सब्जी लाने के लिए कहा गया। तथा वही रखे आटा का निरीक्षण किया गया । साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए अवगत कराया गया वहीं बच्चों का शिक्षा से संबंधित काफी प्रश्न पूछे गए इसमें बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया गया। नई बिल्डिंग बनकर तैयार है और फुल टाइम टीचर आवासीय विद्यालय के हेड मंजू गंगवार द्वारा बताया गया कि सड़क साइड में खिड़कियां है। तथा दीवाल ऊंचा न होने के कारण बालिकाओं को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। नए भवन में यथाशीघ आवासीय बालिका को शिफ्ट करने हेतु निर्देश दिया गया। आवासीय बालिकाओं की उपस्थिति 54 थी । बालिका आवासीय विद्यालय के हेड को निर्देश दिया गया कि बालिकाओं की पढ़ाई में , खान पान रहन सहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।