Type Here to Get Search Results !

सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिठाई की दुकान और बेकरी से लिए गए नमूने*

 **सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिठाई की दुकान और बेकरी से लिए गए नमूने**



शाहजहांपुर। जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के आर्या मिष्ठान भंडार और सेलिब्रेशन बेकरी पर औचक निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त खाद्य व अभिहित अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सचल दल ने आर्या मिष्ठान भंडार से भटूरे में उपयोग हो रहे तेल का एक नमूना लिया। इसके साथ ही लौंज और काजू कतली के भी दो नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में टीम ने शहर की सेलिब्रेशन बेकरी से पेटीज का नमूना भी लिया। वहां भी सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, मनोज कुमार, वरुण कुमार और सौरभ सोनी मौजूद रहे।