Type Here to Get Search Results !

जलालाबाद के एक मैरिज लाइन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 98जोड़ों की हुई शादी, विधायक ने दिया आशीर्वाद..!!

 #जलालाबाद के एक मैरिज लाइन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 98जोड़ों की हुई शादी, विधायक ने दिया आशीर्वाद..!!


#जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लाकों जलालाबाद कलान व मिर्जापुर क्षेत्र के 98 जोड़ों की सामूहिक विवाह नगर के एक मैरिज लाइन में संपन्न कराया गया.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया है. जबकि 91 जोड़े का अलग-अलग रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया, जिसको लेकर विधायक हरिप्रकाश वर्मा  द्वारा नव दंपति को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है कार्यक्रम का समापन बुधवार दिन के 2:00 बजे हुआ।


सामूहिक विवाह में सभी धर्म और वर्ग के जोड़ों ने भाग लिया. इस आयोजन में विशेष रूप से 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को जरूरी उपहार और आर्थिक सहायता प्रदान की गई. कार्यक्रम में विधायक हरि प्रकाश वर्मा के अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश शर्मा तीनों ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख पति अमित सिंह मिर्जापुर के ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी कलान नगर पंचायत के अध्यक्ष हरि नारायण गुप्ता भाजपा नेता अनिल गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।


Nitesh Katiyar @हाइलाइट Follower Manmohan Dwivedi Amrik Singh Amit Kumar Singh Rakesh Kumar Singh Bahuguna दैनिक भास्कर सुमित गुप्ता वीर गुप्ता गौरव राघव हिंदू परशुरामपुरी समाचार ब्लॉक जलालाबाद Surjeet Singh Hariprakash Verma 


 विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा सामूहिक विवाह कार्यक्रम से न केवल परिवारों का आर्थिक बोझ कम होता है, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है. उन्होंने सभी जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का समापन एक सांस्कृतिक आयोजन और आशीर्वाद के साथ हुआ. उपस्थित सभी लोग इस पहल की सराहना करते नजर आए।