#शाहजहाँपुर
***पुलिस अधीक्षक ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, पुलिस लाइन में किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण***
शाहजहाँपुर:- आज दिनांक 27 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट की जांच की और उन्हें ड्यूटी के दौरान उच्च गुणवत्ता की वर्दी पहनने के साथ-साथ आमजन के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
#निरीक्षण के उपरांत पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई गई, साथ ही टोलीवार ड्रिल कराई गई, जिससे अनुशासन व एकरूपता सुनिश्चित हो सके। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी-112 वाहनों का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में वाहन की लाइट, हूटर, पीए सिस्टम तथा दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच की गई। साथ ही पीआरवी पर तैनात कर्मियों को रिस्पॉन्स टाइम बेहतर रखने के निर्देश भी दिए गए।
#पुलिस अधीक्षक ने मैस, कैंटीन, बैरक, आवासीय परिसर, नवनिर्मित बैरकों व प्रशिक्षण केंद्रों का भी निरीक्षण किया। रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने मूलभूत सुविधाओं की कमी दूर करने के दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों की जांच करते हुए जिले में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के सत्यापन को लेकर SUPER-22 टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
#इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।