Type Here to Get Search Results !

भैंसी नदी पुनर्जीवन की ओर: 80% कार्य पूर्ण, शीघ्र वृक्षारोपण की तैयारी

 भैंसी नदी पुनर्जीवन की ओर: 80% कार्य पूर्ण, शीघ्र वृक्षारोपण की तैयारी




आज जब मैंने करनापुर, बरौना, मैनिया रसूलापुर, दलेलापुर, पिपरिया हरीशचंद होते हुए पन्नाघाट तक भैंसी नदी के पुनः उत्थान कार्य का निरीक्षण किया, तो मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। यह देखकर गर्व होता है कि हमारी वर्षों से सूखी पड़ी नदी आज फिर से अपने स्वरूप में लौटने की ओर अग्रसर है।


मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से यह कार्य प्रारंभ हुआ था और आज यह लगभग 80% पूर्ण हो चुका है। हमारी टीम — उप जिलाधिकारी पुवायां, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारीगण, लोक भारती की टीम एवं क्षेत्रीय जनता का सहयोग — इस परिवर्तन का आधार स्तंभ है।


मैंने निर्देश दिए हैं कि 30 जून तक शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाए, और तत्पश्चात नदी किनारे वृक्षारोपण का कार्य शुरू हो। यह केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरण, जल स्रोत और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य विरासत है।


#BhainsiRiverRevival #EnvironmentFirst #ShahjahanpurProgress #TeamWork #DistrictAdministration