बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया माननीय प्रभारी मन्त्री श्री नितिन अग्रवाल जी ने।
मैंने भी माँ गोमती का विषय रखा। cdo श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि cm sir के निर्देश पर गोमती की सफाई खुदाई की योजना बन गई है। बरसात के बाद कार्य शुरू होगा।
और आपातकाल में ही नसबन्दी के दौरान हुए पट्टा धारकों पर अब जो 115 d की कार्यवाही की गई वह निरस्त हो तथा जिन पर जुर्माना तय हो गया वह माफ किया जाए। यह विषय भी मैं dm श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल से रखा।