BREAKING /NEWS / UP/ BASTI -
बस्ती जिले मे घर से गायब हुई 5 साल की बच्ची की हुई हत्या।
घर से कुछ ही दूरी पर बच्ची सृष्टि गौतम की का झाड़ियों मे मिला शव।
बच्ची के गले पर धारदार हथियार के मिले निशान।
कल ही बच्ची के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस को दी थी सूचना।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुँचे एसपी अभिनन्दन।
एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण, हत्या के खुलासा के लिए पुलिस टीम को दिया निर्देश।
मामला बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव का।
रिपोर्ट,रियाज अहमद।
जागरण प्लस न्यूज।
प्रदेश हेड