#शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने गुम हुए मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किए
#शाहजहाँपुर लोगों के गुम हुये मोबाइल फोन के संबध में शिकायतकर्ता के द्वारा सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किए गए 51 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। मोबाइल मिलने पर आवेदकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की है ।
#दस लाख के मोबाइल बरामद
#शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में प्रभारी सर्विलांस सेल टीम को बडी कामयाबी मिली है। सर्विलांस सेल ने लोगों के गुम हुए ल 51 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल शिवम कुमार, प्रभात, सचिन यादव, मुकुल खोखर शामिल रहे।
#क्या करें ...
सर्विलांस टीम के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया,
आम जन के गुम/चोरी हुए मोबाइल के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा ,संचालित CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल को लॉच किया गया था, जिसके माध्यम से आवेदक CEIR पोर्टल https://www.ceir.gov.in/General/index.jsp पर जाकर अपना मोबाइल को ब्लॉक कर सकता है, जिसको थाना स्तर से मोबाइल को ढूंढने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाती है । जब आवेदक को गुम/चोरी मोबाइल प्राप्त हो जाता है तो CEIR पोर्टल पर जाकर उसको अनब्लॉक करके ही मोबाइल को पुनः प्रयोग किया जाये।
#निवेदन
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा नागरिकों से अपील की कि वे भविष्य में अधिक सतर्कता बरतें। यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो वह तुरंत निकटतम थाने या साइबर पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर सके।
@हाइलाइट Follower संतोष उपाध्याय