. नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल में एक्टिविटी के दौरान चिड़ियों के लिए खाने पीने रहने के लिए घोंसले पानी पीने के लिए वर्तन कार्ड आदि बनाए**

नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल में एक्टिविटी के दौरान चिड़ियों के लिए खाने पीने रहने के लिए घोंसले पानी पीने के लिए वर्तन कार्ड आदि बनाए**

India100news

 


** नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्कूल में एक्टिविटी के दौरान चिड़ियों के लिए खाने पीने रहने के लिए घोंसले पानी पीने के लिए वर्तन कार्ड आदि बनाए**


शाहजहांपुर। हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल रोजा में बच्चो के बीच एक अनोखी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चो द्वारा गर्मी में पंछियों, चिड़ियों के लिए खाने पीने रहने के लिए घोंसले पानी पीने के लिए वर्तन कार्ड आदि बनाए और सजाए गए कार्ड प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रताप सिंह प्रथम, उन्नति वर्मा द्वितीय, आस्था राय तृतीय चिड़िया घोसला प्रतियोगिता में अक्षत प्रजापति प्रथम, पीयूष द्वितीय, यश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल पहना कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र मिशन(हार्टफुलनेस) आश्रम के मुख्य साधक दीपक त्यागी ने बच्चो के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंछी भी हमारे ब्रह्मांड का हिस्सा है बच्चो के बीच उनके संरक्षण की भावना विकसित करना बहुत ही सराहनीय है भीषण गर्मी में चिड़ियों पंछियों के लिए दाना पानी आदि की व्यवस्था करने व उनके लिए घोंसले बनाने से पंछियों का संरक्षण होता है विशिष्ट अतिथि बाबा कालसेन समिति अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही सुंदर और समझदारी का प्रदर्शन करते हुए पंछियों के लिए उपयोगी साधन बनाए है यह बहुत ही सराहनीय है आश्रम के साधक कृष्णा द्वारा बच्चो को मेडिटेशन भी कराया गया जिससे बच्चो ने ध्यान योग भी किया योगेन्द्र कृष्ण त्यागी मयंक मिश्रा रविन्द्र सर सुमन दीक्षा प्रज्ञा अनामिका गिरिजा सुगंधा सृष्टि सुरुचि राखी सुरभि आदि उपस्थित रहे।


#रिपोर्ट_विशेष_कुमार

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top