. सड़क हादसे में युवक की मौत पर ग्रामीणों का प्रदर्शनः जालौन में शव रखकर किया सड़क जाम, गिरफ्तारी के आश्वासन मिलने पर खत्म हुआ विरोध

सड़क हादसे में युवक की मौत पर ग्रामीणों का प्रदर्शनः जालौन में शव रखकर किया सड़क जाम, गिरफ्तारी के आश्वासन मिलने पर खत्म हुआ विरोध

India100news

 सड़क हादसे में युवक की मौत पर ग्रामीणों का प्रदर्शनः जालौन में शव रखकर किया सड़क जाम, गिरफ्तारी के आश्वासन मिलने पर खत्म हुआ विरोध



माधौगढ़ जालौन - माधौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में बाइक सवार की जोर दार टक्कर में युवक घायल हो गया घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को गोहन-माधौगढ़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ माधौगढ़ राम सिंह यादव आनन फ़ानन मे घटना स्थल पर पहुंचे और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की बात नहीं मानी।

मामला बुधवार शाम का है, जब गांव के अनिल कुमार दोहरे ने बाइक से भूपेंद्र उम्र (20) पुत्र पंचम सिंह को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के बाद रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।


गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे गोहन-माधौगढ़ मार्ग पर घंटों यातायात ठप रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस से ग्रामीणों की तीखी बहस हुई।

सीओ राम सिंह ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार, एसडीएम और सीओ ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर शाम करीब 6 बजे जाम हटाया गया ।

पुलिस ने आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top