. कानपुर महिला ने अपने ही साढ़े तीन साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट*

कानपुर महिला ने अपने ही साढ़े तीन साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट*

India100news

 *इंसानियत को किया शर्मसार*


*कानपुर महिला ने अपने ही साढ़े तीन साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट*



*नरवाल थाना अन्तर्गत क्षेत्र सुशील यादव नाम के किसान की निर्दयी पत्नी मनीषा नाम की महिला ने अवैध संबंध के चलते अपने एकलौते बच्चे अनिरुद्ध को गला कसकर मार डाला*


*बच्चे को मारने के बाद बच्चे के गाल को बेरहमी से काटा और नोचा, किसी को हत्या की ख़बर न लग सके तो बच्चे को उसके बाबा के पास छत पर सुला आई*


*पिछले एक महीने पहले अपने ही गांव के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने के चलते उसके साथ हो गई थी फरार*


*पति और उसके परिजनों के दबाव के कारण ससुराल आई थी वापस*


*बच्चे की मौत की ख़बर लगते ही पति किसान और उसके परिवार वालों ने तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को दी जानकारी,मौके स्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम*


*आरोपी महिला को पुलिस ने मौके स्थल से किया गिरफ़्तार, मौके स्थल से पुलिस प्रशासन को मिले कई अहम साक्ष्य*


*मृतक बच्चे के शव की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जांच के बाद एफआईआर दर्ज़ कर आरोपी महिला पर की जायेगी उचित कार्यवाही, मामले में पूछताछ जारी*

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top