. पुलिस ने मुकदमा में वांछित तीन अभियुक्तों एक अदद DBBL गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

पुलिस ने मुकदमा में वांछित तीन अभियुक्तों एक अदद DBBL गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

India100news

 


पुलिस ने मुकदमा में वांछित तीन अभियुक्तों एक अदद DBBL गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा


संवाददाता  रीना गुप्ता 


आजमगढ़ उत्तर प्रदेश 


सरायमीर पुलिस ने मुकदमा में वांछित तीन अभियुक्तों एक अदद DBBL गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आजमगढ़ के आदेश पर . इब्राहिम पुत्र स्व0 मतलूब अहमद 2. एनायमतुल्लाह पुत्र मतलूब अहमद 3. एनामुल हक पुत्र मारूफ 4. ओवैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासीगण नोनारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध धारा 352/351(2)/109/3 (5) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। अपराध रोक थाम के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायमीर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराही क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि  दिनांक 4/02/25 को नोनारी बाजार में गोली चली थी उसी से सम्बन्धित मुल्जिम इब्राहिम, एनायमतुल्लाह, ओबैदुल्लाह उपरोक्त कौरागहनी नहर पुलिया के पास जिस बन्दूक से फायर किये थे उसे लेकर कही भागने के फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने हमराहियों के साथ कौरागहनी नहर पुलिया के पास पहुंचे तो तीनो व्यक्ति भागना चाहे पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो व्यक्तियो को पकड़ कर पूछताछ की तो उपर्युक्त तीनों व्यक्तियों ने नाम-पता इब्राहिम पुत्र स्व.मतलूब , एनायमतुल्लाह पुत्र स्व० मतलूब अहमद , ओबैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासी नोनारी सरायमीर आजमगढ़ बताया । पुलिस ने तलाशी तो ओबैदुल्लाह उपरोक्त के पास से  एक अदद लाइसेन्सी DBBL गन व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ  पकड़े गए अभियुक्तों स्थानीय थाना में लाकर  धारा 352,351(2),109,3(5) B.N.S. व अभियुक्त ओबैदुल्लाह उपरोक्त का धारा 352,351(2), 109,3(5) B.N.S. व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय भेजा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top