. आठ बच्चन की अम्मा का पड़ोसी युवक से हुआ प्यार

आठ बच्चन की अम्मा का पड़ोसी युवक से हुआ प्यार

India100news

 आठ बच्चन की अम्मा का पड़ोसी युवक से हुआ प्यार


--प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी आठ बच्चन की अम्मा ,

 चढ़ा इश्क का भूत ।





पहले पति को दिया तलाक 28 वर्षीय युवक से किया इश्क


शाहजहांपुर। जलालाबाद के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद बताया कि उसका पड़ोस के एक युवक का उसके घर आना जाना है और उसने अपने जाल में उसे फंसा लिया। उससे मोहब्बत करने लगा और पत्नी की तरह संबंध बनाकर रखने लगा। उसने कसमें खाई कि वहां उसकी अपनी पत्नी बनाकर रखेगा। घर में रखा हुआ माल जेवर भी उसने धीरे-धीरे खींच लिया। उसने शादी का झांसा दिया परंतु अब शादी करने से इनकार कर रहा है। महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह उसे बेहद प्यार करने लगी उसने अपने पहले पति से तलाक ले लिया है। महिला ने बताया वह 8 बच्चों की मां है। युवक ने उसकी जिंदगी बेकार कर दी। ऐसे में वह जाए तो कहां जाए। थाने में प्रार्थना पत्र देकर उसने न्याय की गुहार लगाई और कहा कि उसकी शादी युवक से करवाई जाए नहीं तो वह अपनी जान दे देगी। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

साभार।

अनिल कुमार मिश्रा


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top