. अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जहाँगीरगंज क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार की ओर से ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर की गई शिकायत।

अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जहाँगीरगंज क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार की ओर से ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर की गई शिकायत।

India100news

 अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जहाँगीरगंज क्षेत्र में

सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार की ओर से ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर की गई शिकायत। 


*जमीनी हकीकत को जानने एवं जचने की भी नहीं उठाई जा रही जहमत , मातहत को क्लीन चिट देने के लिए दूसरों पर मढ़ी जा रही तोहमत*



*माह भर से अधिक समय से महिला लगा रही न्याय की गुहार, महिला के आरोपों की सच्चाई जानने एवं जांचने के बजाय आरोपियों की ही तरफ से पेशबंदी में जुटे ज़िम्मेदार*

*----आखिर कब होगी महिला की ओर से उपनिरीक्षक पर लगाए गए आरोपों की हकीकत की जाँच और कार्यवाई ????*

*अक्सर अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहने वाले जहांगीरगंज थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक प्रमोद खरवार  पर थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासिनी महिला द्वारा अपने विपक्षियों के साथ-साथ उन पर भी लगाया गया गंभीर आरोप सोशल मीडिया पर कई दिनों से हो रहा वायरल , बना जन चर्चा का विषय*


*सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो वीडियो में महिला जमीनी विवाद में अपने विपक्षियों पर छेड़खानी करने एवं बदसलूकी करने का तो लगा ही रही है आरोप , साथ ही साथ जहांगीरगंज थाने में तैनात एक प्रमोद खरवार उपनिरीक्षक पर भी काम करने की एवज में ₹30000 की डिमांड करने अथवा खुश करने की बात करने का भी लगा रही आरोप*


*सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो एवं ऑडियो में महिला द्वारा उक्त आरोपो के बाबत माह भर पूर्व ही माननीय मुख्यमंत्री , महिला आयोग , पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही की मांग को लेकर लिखित शिकायती पत्र भेजे जाने एवं न्याय दिलाए जाने की भी कही जा रही बात*


*महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है जिसको जानने एवं जाचने की भी नहीं महसूस की गई जिम्मेदारों की ओर से अभी तक जरूरत*


*फिलहाल जन चर्चा का विषय बना हुआ है उक्त महिला का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एवं ऑडियो*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top