पूनम मौर्या पत्नी विकास चन्द्र मौर्य निवासी ज़ियाखेल ने मुख्यमंत्री को दिया शिकायत पत्र।
पूनम मौर्या ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को जन सुनवाई के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है की व जूनियर हाई स्कूल रेती में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं।
और लगातार पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करती चली आ रही हैं। प्रथनी ने बताया कि दिनांक 26 3 25 को विद्यालय से छुट्टी होने के बाद वह पैदल अपने मायके रेती नई बस्ती की ओर जा रही थी , लगभग 50 कदम चलने के बाद, विद्यालय प्रबंधक श्री संतोष कुमार शुक्ला मेरे सामने आकर खड़े हो गए वह अपने मोबाइल से मेरा फोटो खींच लिया जिससे मैं भयभीत हो गई, उक्त प्रबंधक संतोष कुमार शुक्ला स्कूल में भी, प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षको के से भी बदतमीजी करते रहते हैं, आए दिन स्कूल स्टाफ को बिना किसी कारण डराते धमकाते रहते हैं, प्रार्थिनी के पति लकवा ग्रस्त एवं विकलांग है, अन्य घरेलू समस्याओं की वजह से प्राथनी किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहती है।
परंतु उक्त हरकत सार्वजनिक स्थान पर किए जाने के कारण प्रार्थनी का कहना है किसी भी तरह की क्षमा योग्य नहीं है।
प्राथमिक निवेदन करती है कि संतोष कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें