बटोगे तो जेल जाओगे,, नाम है दीपक पंडित जो जिला खीरी में पत्रकार है और एक विभाग में भ्रस्टाचार की पोल खोली और जिसे आज जिला प्रशासन ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली कहावत चरितार्थ की,नीली पैंट पहने व्यक्ति सनातनी है कि नही और भगवान परशुराम के नाम का फायदा उठाने वाले आखिर शांत क्यो जब झूठे केस में इसको जिला प्रशासन ने जेल भेज दिया और आठ घण्टे जिले का पुलिस का मुखिया किसी पत्रकार से मिला तक नही,आखिर लगता है किसी माननीय का हाथ होगा जिसकी पोल खुलनी होगी
बटोगे तो कटोगे ,यह जान लो सब