बल्लभगढ़ के पटवारी साहब आज मुझे मिले और कहने लगे कि बीड़ी पीने की वीडियो को चलाकर कर तुमने क्या कर लिया यह वीडियो फालतू की है
मैंने पटवारी साहब से कहा कि हम किसी के पेट पर लात नहीं मारना चाहते वरना वीडियो तो हम पटवार घर की बहुत भयंकर भयंकर चला सकते है
जिसके बाद वह थोड़ा तनक से गए और कहने लगे कि जो उखाड़ना हो वह उखाड़ लेना
तो भैया हम तो छोटे से आदमी हैं सीरीज बाय सीरीज पटवार घर की खबरें बल्लभगढ़ की खबरें बल्लभगढ़ पटवार घर की खबरें अब दिखाते रहेंगे ।
#अगली पोस्ट जिसमें रिश्वत की बातचीत हो रही है, जल्द आपके समक्ष होगी ।