. बल्लभगढ़ के पटवारी साहब आज मुझे मिले और कहने लगे कि बीड़ी पीने की वीडियो को चलाकर

बल्लभगढ़ के पटवारी साहब आज मुझे मिले और कहने लगे कि बीड़ी पीने की वीडियो को चलाकर

India100news

 बल्लभगढ़ के पटवारी साहब आज मुझे मिले और कहने लगे कि बीड़ी पीने की वीडियो को चलाकर कर तुमने क्या कर लिया यह वीडियो फालतू की है 

मैंने पटवारी साहब से कहा कि हम किसी के पेट पर लात नहीं मारना चाहते वरना वीडियो तो हम पटवार घर की बहुत भयंकर भयंकर चला  सकते है 

जिसके बाद वह थोड़ा तनक से गए और कहने लगे कि जो उखाड़ना हो वह उखाड़ लेना 

तो भैया हम तो छोटे से आदमी हैं सीरीज बाय सीरीज पटवार घर की खबरें बल्लभगढ़ की खबरें बल्लभगढ़ पटवार घर की खबरें अब दिखाते रहेंगे ।


#अगली पोस्ट जिसमें रिश्वत की बातचीत हो रही है, जल्द आपके समक्ष होगी ।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top