*बुंदेलखंड में विकास से ग्रामों में प्रगति, ग्राम पंचायत ईशानगर में करोड़ों के विकास कार्य: सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा के द्वारा सेवा का संकल्प, बदहाल सड़कों एवं वार्डो की तस्वीर बदली*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत ईशानगर में महिला सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा ने पंचायत के वार्डो में विकास की नई ईबारत लिख रही हैं। एक ग्रहिणी और गांव की सरपंच के रूप में वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रही हैं। सुबह घरेलू काम निपटाने के बाद लोगों के साथ बैठकर जनता की परेशानियों को सुनती हैं। ग्राम पंचायत ईशानगर में चल रहे निर्माण कार्यों स्थल पर खड़े रहकर खुद काम कराना और जो काम काफी समय से पेंडिंग है उन कार्यों को भी करवा रही हैं। करोड़ों के विकास कार्यों को सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा करवा रही हैं । उत्कृष्ट कार्यो के लिए केंद्र और राज्य सरकार सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा को सम्मानित कर चुकी है । ग्राम पंचायत ईशानगर की सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। करीब पांच हजार आबादी बाली ग्राम पंचायत ईशानगर की तस्वीर तेजी से बदल रही है। गांव में कीचड़ भरे रास्तों की जगह अब सीसी रोड नजर आती है। स्वच्छता और शिक्षा व्यवस्था पर खास जोर दे रही हैं । बेघरों को मकान और इतने ही गरीबों के घर में शौचालय बनवाना उनकी अभी तक की उपलब्धि है। सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा सबको साथ लेकर काम करने में विश्वास रखने की कार्यशैली के विरोधी कायल हैं। बरसों से अधूरे काम पर जोर दिया, बदहाल रास्तों की सूरत बदली श्रीमती निधि जलज मिश्रा ग्राम पंचायत ईशानगर की सरपंच बनने के बाद सबसे पहले पुराने अधूरे काम पर ध्यान दिया। गरीबों का सहारा बन निराश्रितो के हमसफर सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा बनी हैं।ग्राम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है, कुटीर और आवास से हर गरीबों के मकान पक्के हो रहे हैं । वृद्धजनों को पेंशन और शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है । अपाहिज व गरीबों का सहारा बनकर उनके प्रत्येक कार्य किए जा रहे है। बेसहारों को सहारा भी दिया है ।