*आजाद अधिकार सेना ने सामूहिक विवाह योजना का आयोजन कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट मे अपूर्वा नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन*
शाहजहाँपुर /आज आजाद अधिकार सेना शैलेष कुमार प्रदेश अध्यक्ष आर0 टी0 आई0 बिग्रेड तथा विमलेश कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे गरीब बेटियों की हितों के लिए बनाई गई आपकी महत्वकांक्षी ड्रीम योजना “सामूहिक विवाह योजना” में लगा ग्रहण सरकार की योजनाएं धरातल से दूर बेटियाँ व उनके परिजन बोले लाल फ़िताशाही हावी जिले के जिम्मेदार अफसर मुद्दे पर बोलने से बचते रहे, वही विधायक भी योजनाओं को लेकर दिखे पूरी तरह लापरवाह सामूहिक विवाह योजना पर ग्रहण लगाने की कर ली गई तैयारी अन्य जनपदों में 27 मार्च को सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है | मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा हाल ही में सामूहिक विवाह के लाभार्थियों को एक लाख की घोषणा की है | जबकि आवेदन पुरानी प्रक्रियाधीन है नई प्रक्रिया अगर अपनाई गई तो टेंडर नए सिरे से होगे नए टेंडर होने के बाद लाभ पुराने लाभार्थियों को मिल पाना संभव नहीं होगा | सरकारी कार्यक्रम किसी मुहूर्त के फिलहाल मोहताज नहीं होते है | योगी सरकार पर ठाकुरवाद के आरोप भी लगाए जा रहे थे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व योगी सरकार के द्वारा जिस तरह से बड़े अफसरों पर कार्यवाही की है उससे आलोचकों में मुंह बंद अवश्य हो गई है | वहीं थैला और बड़े वाले झोले लेकर मंत्री विधायकों की परिक्रमा करने वाले कुछ अफसरों को बड़ा झटका देते हुए अफसरों की नियुक्तियां भी बाबा जी की ही पसंद पर की गई है | इसका जीता जगता सबूत दो दिन पूर्व हुए तबादले काफी कुछ बंया कर रहे है | वहीं योगी सरकार की योजनाओं धरातल पर हर पात्र तक पहुंचे इसके लिए तमाम प्रयास के बाद भी योजनाएं महज कागजों तक ही दम तोड़ती हुई देखी जा सकती है | यहां केवल एक योजना पर चर्चा करने का प्रयास किया जा रहा है। योगी सरकार की ड्रीम योजना सामूहिक विवाह योजना है | अफसोस सामूहिक विवाह योजना लापरवाही की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है | सामूहिक विवाह योजना पर अफसर ध्यान नहीं दे पा रहे है | साथ ही योगी सरकार के ज्यादातर विधायक भी सामूहिक विवाह योजना से पल्ला ही झाड़ते नजर आ रहे है | इन सबका असर लाभार्थियों पर पड़ता हुआ साफ साफ पड़ता हुआ देखा जा रहा है वर्ष 2024-25 के दौरान सामूहिक विवाह योजना पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है | सरकार लगातार आवेदन करने को आमजन से अपील करती रही थी | आमजन के द्वारा आवेदन तो कर दिए गए लेकिन साल गुजरने में अब समय ज्यादा नहीं लेकिन आमजन की उम्मीदों पर पानी फिरते हुए नजर आ रहा है | सामूहिक विवाह योजना के लिए शहर विधान सभा से आयोजन करा दिया गया था | शहर विधान सभा में हाल ही में आयोजन कराकर लाभार्थियों को लाभ दिया गया था | जिले भर से करीब 25 सौ से ज्यादा आवेदन पेंडिग बताए जा रहे है लेकिन कोई भी आमजन के लिए बोलता नजर नहीं आ रहा है | सामूहिक विवाह योजना पर हो रही लापरवाही मुद्दे पर ददरौल से भाजपा विधायक अरविंद सिंह, तिलहर से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा पुवायां से भाजपा विधायक चेतराम, जलालाबाद से भाजपा विधायक हरि प्रकाश वर्मा को आमजन की परेशानियों बेटियों की बिदाई शुभ मुर्हुत में हो इससे कोई लेना देना नहीं यह लोग किस प्रकार के जनप्रतिनिधि है जिन्हें आमजन की किसी भी समस्या से शायद कोई लेना देना नहीं रहता शायद उन्हें अपने इलाके के मजलूमों के प्रति कोई हमदर्दी शायद हो ही न | हो भी क्यों सरकार की अनेक योजनाएं वह खुद गटकने में व्यस्त है | यही कारण है उन्हें अपने जनता की कोई चिंता ही नहीं है | वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा से वार्ता को उनके कार्यालय संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा आवेदन आमजन के द्वारा किए जा रहे है | आवेदन पेंडिंग भी है | अब तक कार्यक्रम कराया जाता लेकिन बजट सत्र फिर होली के चलते समय निकलता गया। अब मुहूर्त का आभाव है जबकि सरकारी कार्यक्रम किसी मुहूर्त के फिलहाल मोहताज नहीं होते है उन्होंने कहा आला स्तर से जैसे दिशा निर्देश प्राप्त होगे। अक्षरता अनुपालन कराया जाएगा, अन्य जनपदों की तर्ज पर बेटियों की विदाई 27 मार्च तक हो ऐसा प्रबंध करने हेतु जनपद के जिम्मेदार आला अधिकारीयों को तत्काल निर्देश जारी करें चूंकि नियमानुसार इस महीने यदि आयोजन नहीं होता तो सामूहिक विवाह योजना के दिशा-निर्देशों के तहत सारे आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे, जिसका गम्भीर परिणाम बेटियों व उनके परिजन को भुगतना पड़ेगा अथवा परिजन अपना घर / जमीन गिरवी रखने को विवश होंगे या फिर शाहुकारों के चंगुल में फंस कर अपना सबकुछ लुटा बैठेंगे | उक्त समस्त तथ्यों को यदि गंभीरता से नहीं लिया गया तो अन्यथा की स्थिति में बेटियों व उनके परिजनों के साथ आजाद अधिकार सेना शाहजहाँपुर इकाई उग्र आन्दोलन, धरना प्रदर्शन करने को विवश होगी, इस क्रम में यदि किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित हुई तो समस्त जिम्मेदारी शाहजहाँपुर के आला अधिकारीयों की होगी विरोध प्रदर्शन के दौरान अर्जुन कुमार जिला सचिव, अमन कश्यप नगर उपाध्यक्ष, विजय वर्मा, सुधीर वर्मा, अवनीश वर्मा, दीपांजलि, दुर्गा, सोहिता, जूली, विनीता देवी, जूली, काजल, उपासना, उजाला, रंगोली, मंजूला देवी, सुषमा, मंतशा, रूचि,शबनम, रेखा निर्मला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट