पति की हत्या कर जेल गई मुस्कान ने जेलर से की मांग साहिल को उसके आसपास ही रखा जाए
मेरठ ।मर्चेंट नेवी अफसर पति सौरभ राजपूत का मर्डर करने वाली मुस्कान मेरठ जेल में है। CJM कोर्ट ने उसे और उसके ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा है। दोनों को बीते दिन कोर्ट में पेश किया गया और दोनों कल ही जेल पहुंच गए गए थे। मुस्कान को बैरक नंबर 12 में रखा गया है, जो महिला कैदियों के लिए बनी नई बैरक है। इस बैरक में जेल में आने वाली नई महिलाओं को रखा जाता है।
साहिल बैरक नंबर 18 में है, जो पुरुष कैदियों के लिए बनी नई बैरक है, जिसमें जेल में आने वाले नए पुरुषों को रखा जाता है। यह जानकारी मेरठ जेल के जेलर वीरेश राज आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि मुस्कान जब जेल में आई थी तो उसने कहा था कि साहिल को उसके आस-पास ही रखा जाए, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए डिमांड रिेजेक्ट कर दी गई। क्योंकि जेल का नियम है कि महिला और पुरुष कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखा जाता है।