प्राथमिक विद्यालय उमरिया कल्याणपुर के फील्ड से गुजर रही सड़क पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, उपजिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
पुवायां, शाहजहाँपुर – तहसील पुवायां के ग्राम उमरिया कल्याणपुर में बन रही इंटरलॉकिंग सड़क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सड़क प्राथमिक विद्यालय उमरिया कल्याणपुर के फील्ड परिसर से निकाली जा रही है, जिससे स्कूल के खेल मैदान का अतिक्रमण हो रहा है।
ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पुवायां को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी पुवायां ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो (खंड विकास अधिकारी) पुवायां, एसएचओ पुवायां और राजस्व निरीक्षक गंगासरा को मौके पर पहुंचकर जांच करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों की शिकायत की विस्तृत जांच करें और जल्द से जल्द समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। इस घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी समस्या पर उचित कार्यवाही करेगा और विद्यालय परिसर को संरक्षित रखा जाएगा।
जांच दल के मौके पर पहुंचने और रिपोर्ट सौंपने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह सड़क विद्यालय परिसर की जमीन पर बनाई जा रही है या नहीं। फिलहाल, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही शुरू हो गई है।
शिकायतकर्ता
अंकित बाजपेई विवेक कुमार महेश चंद्र मिश्रा शिवांक मिश्रा रवि आदेश मिश्रा अनुज सुनील कुमार पुनीत मिश्रा विपिन कुमार अतुल कुमार शिव कुमार शुक्ला सुनील कुमार चंचल मिश्रा नीरज त्रिवेदी विश्व देव शुक्ला श्रीराम बाजपेई धनु शुक्ला पुष्पेंद्र कुमार अमित कुमार मिश्रा देवेश कुमार धर्मेंद्र कुमार शुक्ला पूर्व सहकारी समिति गंगासरा अध्यक्ष, नितेश मिश्रा राम खिलौना शेखर मिश्रा विनोद मिश्रा शोभित मिश्रा गौरव बाजपेई सुबोध बाजपेई सुमित शुक्ला उमाकांत मिश्रा विश्वनाथ शुक्ला आकाश शुक्ला आशीष शुक्ला नेप बाजपेई अमन मिश्रा लकी दीक्षित सत्यम दीक्षित आदेश कुमार आशीष शुक्ला सतीश दीक्षित आदि लोगों ने शिकायत की
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट