*घर जा रहे #मेडिकल_स्टोर_संचालकों_को_दो_बदमाशों ने #तलवार_लगाकर_लूटा_दोनो_बदमाशों_को_पुलिस ने किया #गिरफ्तार*
शाहजहांपुर रोजा #रविन्द्र पाल पुत्र स्व0 कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम नवादा अशरफपुर थाना सिधौली शाहजहाँपुर ने थाना जाकर सूचना दी कि दिनांक 21/3/25 को समय करीब 21.00 बजे ग्राम #पिपरिया प्रहलाद जाते समय रास्ते मे ग्राम #सुतनेरा पानी की टंकी के निकट मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियो ने उनके 16000 हजार रुपए व मोबाइल #फोन छीनकर भागे जो कि भागते समय मोटरसाइकिल समेत ग्राम किरयारी गाव के पास सूखी नहर मे गिर गए रविन्द्र पाल द्वारा ग्रामवासियो की मदद से दोनो को पकड़ लिया गया तथा घायल बदमाश संजीव उर्फ मटरु पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्रा0 हेतमपुर थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर जिसके दोनो पैर व सिर व माथे पर काफी चोट लगी है जो चल नही पा रहा है जिसको रोजा पुलिस ने इलाज हेतु पीआरवी द्वारा जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा तथा दूसरे बदमाश रवि पुत्र विश्व पाल सिंह निवासी ग्राम बचिगवां थान उचौलिया जिला लखीमपुर खीरी को घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तलवार व अभियुक्तगण से बरामद छीनैती के माल को थाना पर दाखिल किया गया है। उपरोक्त घटना के संबंध मे थाना रोजा पर मु0अ0सं0 169/2025 धारा 115(2),126(2),304(2),351(3),317(2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए घटना से सबंधित बरामदा माल को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है विवेचनात्मक एवम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज जाएगा
@followers @highlight DM Shahjahanpur Cm Yogi Adityanath UP Police Superintendent of Police Shahjahanpur IG Range Bareilly DGP Office, Lucknow, U.P. ख़बर शाहजहांपुर अमित सहाना SP Sha Pro Arvind Kumar