Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश सरकार की जिरोट्रांसलेन्स नीति की जमकर उड़ रही है धज्जियाँ।

 *ब्रेकिंग बस्ती...........*


गंगौरी ग्रामपंचायत में मनरेगा योजना को जमकर प्रधान व सचिव लगा रहे है पलीता।


उत्तर प्रदेश सरकार की जिरोट्रांसलेन्स नीति की जमकर उड़ रही है धज्जियाँ।


मनरेगा मजदूरों के नाम पर पर लगा रहा है फर्जी हाजिरी,।


गंगौरी ग्रामपंचायत में 172 मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी जबकि धरातल पर नही दिखे मजदूर।


फर्जी हाजिरी लगाने में अहम भूमिका निभा रहा है रोजगार सेवक।


प्रधान ,सचिव ,रोजगार सेवक ,तकनीकि सहायक ,जेई की मिली भगत से हो रहा जमकर भ्रष्टाचार।


मजदूरों के हक पर डाका डाल रहा है ग्राम प्रधान व सचिव।


हाजिरी लग रहे मजदूरों को 200 से 300 देकर निकलवा लेते मनरेगा के धन प्रधान।


महात्मा गांधी मनरेगा योजना बना गंगौरी प्रधान के लिए  लूट की योजना।


मनरेगा में जमकर हो रहा है धांधलेबाजी ,मौज काट रहे है प्रधान व सचिव।


बनकटी विकास खण्ड  के गंगौरी ग्रामपंचायत से जुड़ा है पूरा मामला।


धर्मेश अग्निहोत्री


9793207744