Type Here to Get Search Results !

योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहा ग्राम प्रधान अकेला कुबेरपुर


योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहा ग्राम प्रधान अकेला कुबेरपुर



*प्रदेश के हर जिले में बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार मनरेगा जैसी कल्याणकारी योजना लागू किया हैं,


लेकिन विभाग के जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदराना रवैयों के कारण यह योजना फेल होता दिखाई दे रहा हैंl 


मामला  कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्य का है जहां पर  प्रधान, रोजगार सेवक और ग्राम सचिव कर रहे हैं

 जमकर भ्रष्टाचार......



 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा योजना की उड़ा रहें है जमकर धज्जियां......


 अकेला कुबेरपुर में चार कार्य परियोजना में 25 मस्टरोल रोल  इंटरनेट पर दर्शाकर 228 मजदूरों का फर्जी हाजिरी लगाने का बदस्तूर जारी है......

 

 सूत्रों का कहना है कि तीनों कार्यों में प्रधान जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं, किन्तु जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार मौन की मुद्रा में है....

 

प्रधान पर मेहरबान बीडीओ बनकटी  ,भ्रष्टाचार करने की दे रखी छूट।

मनरेगा योजना को लूट की योजना बनाकर लूट रहा है।अकेला कुबेरपुर  का प्रधान


 ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर  में विकास के नाम पर चल रहे  कार्य परियोजनाओं में प्रधान, रोजगार सेवक, और ग्राम सचिव जमकर भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहें हैं.......


सूत्रों की माने तो मनरेगा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही के चलते रोजगार सेवक, प्रधान, ग्राम सचिव निडर होकर भ्रष्टाचार करने में लीन है.....


मनरेगा योजना को भ्रष्टप्रधान, और भ्रष्टाचारी कर्मचारी,  ग्राम  के विकास का योजना न बनाकर खुद के विकास का योजना बना दिए हैं, 


भ्रष्टाचार की बहती गंगा में जमकर डुबकी लगा रहे है प्रधान ,सचिव ,रोजगार सेवक ,जेई ,टीए बीडीओ।



अब देखना तो यह है कि ब्लॉक के जिम्मेदार अफसर भ्रष्टप्रधानों पर नजर कब डालते है,यह अभी भविष्य के गर्भ में है.


कुदरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर का है पूरा मामला।।।।।।।।



    *