चौकी इंचार्ज महसो अनस अख्तर के तत्परता से युवक बची जान।
पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जान देने की कि थी कोशिश।
चौकी इंचार्ज महसो को भनक लगते ही तत्परता दिखाते हुवे चौकी इंचार्ज ने युवक की बचाई जान।
युवक की जान बचाते हुवे चौकी इंचार्ज अंसख्तर के झुलसे हाथ।
अपनी जान जोखिम में डालकर चौकी इंचार्ज ने युवक की बचाई जान।
पीड़ित शुभम को परिजनों को सौंपा,पीड़ित के परिजनों ने नम आँखों से महसो पुलिस की प्रसंसा।
लालगंज थाना क्षेत्र के महसो पूरब टोला का है पूरा मामला।
धर्मेश अग्निहोत्री
9793207744