*ब्रेकिंग न्यूज बस्ती*
डीएम से शिकायत के होने के बाद आखिरकार रुका भू-माफियाओं द्वारा करवाया जा रहा अवैध निर्माण कार्य।
ASP O.P सिंह के समझाने के बाद पीड़ित शिकायत पत्र लेकर पहुंचा तहसील समाधान दिवस।
नायब तहसीलदार स्वाति सिंह,लेखपाल व कलवारी पुलिस की मदद से भू माफिया कर रहे थे उसकी जमीन पर जबरन कब्जा।
जमीन की गलत पैमाइश करवा लगवाया गया जबरन पिलर,भू-माफियाओं ने उसी दिन शुरू कर दिया निर्माण कार्य।
समाचार पत्रों व चैनलो ने पीड़ित को बताया दबंग तो कलवारी पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज कर लिया मुकदमा।
डीएम रवीश गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार स्वाति सिंह को पुनः जांच का दिया आदेश।
कलवारी थाना क्षेत्र के सूअरहा चरकैला बाजार का मामला।
Anuj partap singh
Mo no-8052733828