Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ चिरमिरी चिरमिरी की कोयला खदानों पर निर्भर है जनजीवन बंद होती खदान से व्यापारी एवं आम नागरिक हो रहे हैं परेशान नहीं दिख रहा है रोजी रोजगार के नए साधन

 आर स्टीफन 

स्टेट हेड 

छत्तीसगढ़ चिरमिरी 


चिरमिरी की कोयला खदानों पर निर्भर है जनजीवन 

बंद होती खदान से व्यापारी एवं आम नागरिक हो रहे हैं परेशान नहीं दिख रहा है रोजी रोजगार के नए साधन 



साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी क्षेत्र की बंद होती खदानें से चिरमिरि का व्यापार पूर्णता प्रभावित हो चुका है जहां एक समय 10 या 12 खदानें हुआ करती थी आज क्षेत्र में कुल तीन या चार खदानें से जिसमें ढ़ाई या 3000 के लगभग कर्मचारी बच्चे हैं कुछ तो सेवा निर्मित हो गए और कुछ लोगों का दूसरे स्थान में स्थानांतरण कर दिया गया आज इस क्षेत्र की स्थिति काफी खराब हो चुकी है जहां रोजी रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं 

इस संबंध में यहां के जनप्रतिनिधि ने भी कोई ऐसा कोई ठोस पहल नहीं की जिससे इस क्षेत्र में नए उद्योग की स्थापना हो सके नई खदानें खोली जा सके जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके दूसरी तरफ बची हुई खदानों में बाहर की कंपनी से कोयला निकालने की योजना जारी है जिससे कोयल खदान का जो भविष्य है वह भी समय के पूर्व खत्म हो जाएगा क्योंकि मशीन द्वारा कोयल निकालना की जो प्रक्रिया है वह काफी तेज है जिसमें चिरमिरी से बाहर के व्यक्ति कंपनी से जुड़े लोग कार्य करने पहुंच चुके हैं स्थानीय ठेकेदारों के मजदूरों को हल्के फुल्के कार्यों में लगाया जा रहा है जिन्हें जो परिश्रम मिलना चाहिए उसमें भी काफी बड़ा घोटाला अंदर ही अंदर चल रहा है इस संबंध में क्षेत्र में चल रही कुछ खदानों के बारे में क्षेत्र के कुछ लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदीप सलूजा जो एक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है और चिरमिरी के निवासी हैं और नाथू सिंह परमार जो वकील है उन्होंने चिरमिरी कलारी के बारे में प्रदीप सलूजा ने मीडिया से रूबरू करते हुए कहा कि सूचना के तहत मैंने चिरमिरी ओपन कास्ट खदान के बारे में जानकारी मांगी थी लेकिन काफी समय बीत गया लेकिन अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला जिस तरह से मुझे जानकारी मिली है या खदान गैर कानूनी रूप से चलाई जा रही है जहां लाखों कोयला निकाल कर बेचा जा रहा है जिसमें लगी आग जिसे निकल रहा धुआं और उसमें से उड़ने वाला रख जो जनजीवन को प्रभावित कर रहा है एक और ओपन कास्ट खदान दिन पर दिन आगे की ओर बढ़ रही है जहां हजारों लाखों अनेक प्रकार के वृक्ष लगे हुए हैं जिन्हें काटने के लिए निशान लगा दिए गए हैं यह सब किसके आदेश पर हो रहा है इस बारे में हमने सूचना के तहत जो जानकारी मांगी थी वह अभी तक हमें नहीं मिली इस संबंध में नाथू सिंह पर परमार जो वकील है उन्होंने मीडिया को इस ओपन कास्ट के बारे में कानूनी बातें बताते हुए कहा कि ओपन कास्ट खदान में लगी आग के चलते आसपास के रहवासियों को रात में चलने में परेशानी हो रही है घरों में ओपनकास्ट खदान में लगे आज के चलते जो रख उड़ कर घरों में और लोगों के नाक से शरीर में प्रवेश कर रहा है जो मानव जीवन के लिए काफी घातक साबित हो सकता है जिससे कई बीमारी जन्म ले सकती है इसके संबंध में उन्होंने कानूनी की दृष्टि से खदान के परिचालन के बारे में मीडिया को ढेर सारी बात से अवगत कराया कि या खदान पूर्णता वैधानिक रूप से चल रही है जिसमें प्रत्येक दिन 300 से 400 या उससे भी अधिक बड़ी-बड़ी गाड़ियां कोयला लेने यहां पहुंचती है जहां लाखों टन कोयला बाहर के लिए भेजा जाता है अगर यह खदान वैधानिक रूप से चल रही है तो इसकी जानकारी प्रबंधक को देना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए या खदान का क्या क्राइटेरिया है और जिससे निकल रहे रख से जनजीवन को जो परेशानी उत्पन्न हो रही है उसे कैसे बचाया जा सके लाखों वृक्षों को काटने से कैसे बचाया जा सके यह किसकी अनुमति से यह सब कार्य चल रहा है जो जांच का विषय है इस संबंध में लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से बात करने की बात कही है परंतु किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया की क्षेत्र का अस्तित्व कैसे बचाया जा सके लोगों को रोजी रोजगार के नए साधन कैसे उपलब्ध कराया जा सके कुल मिलाकर लोगों ने इस क्षेत्र की जनता को अंधकार में रखकर अपना अपना फायदा देखा है जिसके चलते या क्षेत्र हर दृष्टि से काफी पीछे हो चुका है