बाइक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 2 घायल
मदद में तत्काल पहुंची सेवा का जुनून की टीम, दिया प्राथमिक उपचार
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के कोटरा में एक बाइक द्वारा एक अन्य बाइक नम्बर UP31BQ1783 को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार महेंद्र पाल उम्र 55 वर्ष पुत्र झब्बूलाल निवासी कोटरा थाना उचौलिया जनपद खीरी व उनकी माता रामश्री उम्र 90 वर्ष पत्नी झब्बूलाल हादसे में घायल हुए, हादसे में वृध्द महिला को अधिक छोटे आई, जिसमे उसका सिर फट गया व सीने में अंदरूनी चोटे आई। वही घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची सेवा का जुनून की टीम, टीम द्वारा हैवी ब्लीडिंग की मद्देनजर तत्काल वृद्ध महिला को इंजेक्शन देकर ड्रैसिंग की गई ताकि हो रही ब्लीडिंग को रोका जा सके, प्राथमिक फ्री उपचार के बाद एम्बुलेंस को टीम द्वारा फोन किया गया, फिर एम्बुलेंस के आने पर टीम द्वारा एम्बुलेंस के सहारे उसे अग्रिम इलाज हेतु सीएचसी पसगवां भेजा गया। वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी घटना की जानकारी एकत्रित कर टक्कर मारने वाले बाइक व बाइक चालक की जांच में जुट गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सीएचसी पसगवां में उनका इलाज चल रहा है।