*राम नाम की लूट मची है लूट सके तो लूट लो*
*वाह रे वन दरोगा आप ने तो बेच लिया अखण्डनगर क्षेत्र*
*अखण्डनगर सुल्तानपुर*
नहर की सफाई के नाम पर आप ने ऐसा काम कर डाला जिसका कोई जवाब ही नहीं लाखों की लकडी बेच कर जेब गर्म कर लिया राकेश चौहान जी
अखण्ड नगर थाना क्षेत्र में जम कर राकेश चौहान जी जोर शोर से ध्यान दिये हुए हैं लकड़ी माफिया पर किसी को बबूल वा किसी को शीशम बेच रहे हैं ऐसे में सरकार हमें लग यह रहा है कि सरकार इनको बेतन इस लिए दे रही है जो कि अखण्ड नगर क्षेत्रों में जो पेड़ सरकारी है उसे अखण्ड नगर क्षेत्र से खाली कराना है जबकि प्रधानमंत्री जी का कहना हैं कि एक पेड़ मां के नाम पर सभी लगायें मगर राकेश चौहान जी ने मां की कसम खा रखी है कि रोज पेड़ कटवाऊंगा मैं सरकारी हूं क्षेत्र मेरा है वाह रे राकेश चौहान जी आप तो प्रधानमंत्री जी के बातों की अवहेलना कर अपने आप को यह साबित कर दिया कि हम सबके बाप है पत्रकार का फोन भी नहीं उठाना मुनासिब नहीं समझा रहे हैं और जिले के आला अधिकारी भी शान्ति बनाए हुए हैं ऐसे में यह साबित होता है कि सरकार का भी बाप है राकेश चौहान