Type Here to Get Search Results !

सिसौली में राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी

 


*✡️सिसौली में राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी* 


 *सिसौली* में सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को 23 दिसंबर तक का समय देते हुए किसानों की मांगें पूरी करने की चेतावनी दी। उन्होंने शंभू बॉर्डर से किसानों को रोकने पर केंद्र सरकार की आलोचना की और गौतम बुद्ध नगर में किसानों की जमीन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। टिकैत ने प्रशासन पर 5 दिसंबर से गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे 140 किसान अब भी जेल में हैं, जबकि प्रशासन झूठे दावे कर रहा है।


उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आंदोलन के लिए प्रदेशभर के थानों में धरने दिए जाएंगे। टिकैत ने स्पष्ट किया कि अगला कदम संयुक्त किसान मोर्चा के साथ बातचीत के बाद तय होगा, हालांकि फिलहाल दिल्ली जाने की योजना नहीं है।