*👉थाना गाजीपुर दलालों का बना अड्डा-⁉️*
*👉थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन हो रहे अवैध कार्य*
*👉पैसा लेकर रात्रि के समय ओवरलोड वाहनों को कराया जा रहा पास एवं मिट्टी माफिया को दिया जा रहा है संरक्षण-❓*
*👉थाना क्षेत्र के अंतर्गत करना है कोई अपराध तो मिलना है थाना अध्यक्ष के कारखास से-‼️*
‼️ (रोहित अग्रहरि)‼️
👎जनपद फतेहपुर में इन दोनों कुछ थाना समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं पर बने रहते हैं जहां उन थानों में से एक थाना गाजीपुर भी है जो इतनी समय दलालों का जब बन चुका है जहां अगर किसी फरियादी को अपनी फरियाद लेकर जाना है तो सबसे पहले उसे वहां के दलालों से मिलना होता है या यूं कहें कि अगर कोई फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाने गेट तक पहुंचता है उसके पहले ही उसे दलाल अपने कब्जे में ले लेते हैं--❓
*👉थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार जारी है अवैध मिट्टी का खनन-❓*
🫵प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार मिट्टी का खनन जारी है फिर भी स्थानीय पुलिस मौन धारण किए बैठी हुई है।हालांकि इस विषय पर मिट्टी खनन माफियाओं का कहना है कि हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि हम थाने पर बराबर हिस्सा पहुंचा रहे हैं-❔
*👉रात्रि के समय पैसा लेकर ओवरलोड वाहनों को थाने के सामने से कराया जा रहा पास-❕*
👉 सूत्रों से प्राप्त स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि के समय थाना प्रभारी के कारखासो के द्वारा ओवरलोड वाहनों से वसूली करके पास कराया जाता है और क्षेत्र में अपराधियों को संरक्षण भी देने का कार्य कारखासों के द्वारा लगातार किया जाता है--‼️