किशोरी संग खाना खा रहे युवक से वसूली,
दरोगा सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित,
युवक को चार घंटे तक रखा चौकी पर,
पिता द्वारा चौकी पर पहुंचाए रुपए तब युवक को छोड़ा,
पोक्सो एक्ट में जेल भेजने की धमकी देकर चार घंटे चौकी पर बैठाया ,
शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आईपीएस से कराई जांच,
जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीसीपी सिटी ने की कार्यवाही,
थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र में शराब पिलाने वालों से सिपाही करते हैं वसूली।
चौकी पर कोई मामला आता है तो दलाल के द्वारा चौकी इंचार्ज सहित लिए जाते हैं राजी नामे के नाम से वसूले जाते है पैसे
आगरा थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा का मामला,