लखीमपुर- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विधायक योगेश वर्मा, एसपी जीपी साहा, सीडीओ संग छठ पूजास्थल सेठघाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया
India100news
अक्टूबर 26, 2024
लखीमपुर- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विधायक योगेश वर्मा, एसपी जीपी साहा, सीडीओ संग छठ पूजास्थल सेठघाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया
घाट की साफसफाई, नदी में सुरक्षित दूरी तक बैरिकेडिंग एवं छठ घाट/मार्ग को आवागमन हेतु सुगम बनाने हेतु संबंधित अफसरों को जरूरी निर्देश दिए⤵️