आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी डबल डेकर बस , 2 की मौत, 50 से अधिक घायल
बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी, दो की मौत, 50 से अधिक घायल
इटावा :- बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई. इटावा के सैफई इलाके में बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई. इस हादसे में एक नेपाली महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 50 से अधिक यात्री घायल है.इस दर्दनाक हादसे में दो यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक महिला सईदा खातून (22) और मनोज कुमार (55) शामिल हैं. सईदा खातून नेपाल की रहने वाली थीं, जबकि मनोज कुमार बिहार के दरभंगा के निवासी थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद यूपीडा टीम और स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया गया. ऐसा माना जा रहा है कि डबल डेकर बस के चालक को नींद का झोंका आया, जिससे यह हादसा हुआ.
दुर्घटना की शिकार बस में करीब 80 यात्री सवार थे
स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस को हटाया. दुर्घटना की शिकार बस में करीब 80 यात्री सवार थे. इटावा के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं. सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कर लिया गया है. डॉक्टरों की टीम गंभीरता से सभी घायलों का इलाज कर रही है. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ने करीब 52 यात्रियों के घायल होने की सूची जारी की है !!