**मोहल्ला रामनगर में सरकारी इंटरलॉकिंग रोड तोड़कर अवैध मकान निर्माण करने का आरोप पीड़ितों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन**
#जलालाबाद के तमाम लोग तहसील मुख्यालय जलालाबाद पहुंचे और शुक्रवार दिन के 2:00 बजे एक ज्ञापन देकर बताया की मोहल्ला रामनगर में सरकारी इंटरलॉकिंग गली को तोड़कर नगर पालिका की जमीन पर देवेश गुप्ता द्वारा अवैध मकान का निर्माण अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की सहमत से कराया जा रहा है। इसमें वार्ड मेंबर की भी सहमति है पड़ोसियों ने कहा इससे रास्ता संकरा व बंद हो जाएगा और आसपास के लोगों का निकलना मुश्किल हो जाएगा ।उन्होंने इसके बनाए जाने पर आपत्ती की है। ज्ञापन देने वाले गौरव वर्मा रामप्रकाश वर्मा वीरेश प्रधान मुकेश उपेंद्र गुप्ता दुर्गेश कुमार ने बताया की मोहल्ले के ही देवेश गुप्ता पुत्र रामकिशोर व उनके सहयोगी जबरन कब्जा करके मकान का निर्माण कर रहे हैं। 30 वर्षों से रहने वाले मोहल्ले वालों का निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा। वहीं उप जिला अधिकारी दुर्गेश यादव ने इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं तहसीलदार को मौके की जांच कर अवैध निर्माण कार्यों के जाने के निर्देश दिए हैं।