. आधी रात्रि में एडीएम वित्त ने खनन को पकड़ा, दो वाहन किए सीज**

आधी रात्रि में एडीएम वित्त ने खनन को पकड़ा, दो वाहन किए सीज**

India100news

 **आधी रात्रि में एडीएम वित्त ने खनन को पकड़ा, दो वाहन किए सीज**





--अवैध मिटटी खनन पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की कड़ी कार्यवाही**

--6 से 7 लाख रुपए जुर्माना आरोपित किया जाएगा : एडीएम

--अवैध खनन करने वाले माफिया को थाने में बैठाया गया


शाहजहांपुर। एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने आधी रात्रि में स्वयं मौके पर पहुंचकर अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने मौके पर अवैध खनन कर मिट्टी लेकर जा रहे दो डंफर सीज कर दिए। तथा लाखों रुपए का जुर्माना वसूला।रोजा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंदीनगर, बाड़ीगांव में रात्रि 1 बजे सूचना पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. ने मौके पर पहुंच कर अवैध मिट्टी लदी दो डंफर पकड़ कर सीज कर दिया। वहीं मौके से दो जेसीबी मशीन व कई डंपर मौके से भाग गए। वहीं उन्होंने अवैध खनन कार्य करा रहे अताउल्लाह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एडीएम ने एसडीएम सदर व इंस्पेक्टर को निर्देशित किया अताउल्लाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए। वहीं जिस जगह मिट्टी खोदी गई है उसकी लम्बाई, चौड़ाई और गहराई नापवाने हेतु नायब तहसीलदार निशि सिंह और लेखपाल और खनन अधिकारी को मौके पर भेजा जहां उन्होंने नाप की। एडीएम ने अवैध खनन पर भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है कि अवैध खनन किसी हाल में नहीं होना चाहिए। 


MYogiAdityanathADG ZONE BAREILLYUP Policeशाहजहाँपुर पुलिसSpcity ShahjahanpurSuresh Kumar KhannaKaushlendra Pratap SinghDM ShahjahanpurKamal singh journalistPankaj Saxena

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
To Top