. डीएम साहब स्कूलों में बुक्स एवम स्टेशनरी की बिक्री बन्द करवाइए

डीएम साहब स्कूलों में बुक्स एवम स्टेशनरी की बिक्री बन्द करवाइए

India100news


 डीएम साहब स्कूलों में बुक्स एवम स्टेशनरी की बिक्री बन्द करवाइए 

शाहजहांपुर। अभिभावकों को स्कूल प्रबन्धको व पुस्तक प्रकाशकों की मिलीभगत से चल रही लूट खसोट (बाज़ार से महंगे दाम) रोकने को कापी किताबो स्टेशनरी व्यापारियों ने डीएम से मुलाकात कर किताबों की बिक्री स्कूल परिसर में बैन किये जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।



 व्यापारियों ने मांग की है कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाय जिस पर किसी भी विक्रेता द्वारा पुस्तको के साथ कापी रजिस्टर स्टेशनरी आदि लेने की बाध्यता करने पर ग्राहक शिकायत कराये जिससे दुकानदार अथवा स्कूल प्रबंधक पर कार्यवाही की जाए। जिस पर डीएम ने  कहा कि शीघ्र ही हेल्पलाइन नंबर जारी करने कर उचित कार्यवाही की जाएग।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top