. जलालाबाद में #कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के स्टाफ द्वारा बेची जा रही स्कूल के पास किताबें ।

जलालाबाद में #कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के स्टाफ द्वारा बेची जा रही स्कूल के पास किताबें ।

India100news

 


***#जिला अधिकारी के आदेशों कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां ।।


****जलालाबाद में #कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के स्टाफ द्वारा बेची जा रही स्कूल के पास किताबें  ।।


शाहजहांपुर /जलालाबाद जिला अधिकारी का आदेश है कि प्राइवेट स्कूल किताबों में 20 प्रतिशत छूट मिलनी चाहिए लेकिन जलालाबाद में नहीं हो रहा है असर,

फर्म शाहजहांपुर की और किताबें विक रही जलालाबाद 

किताबों की बिक्री वाली फर्म और स्कूल की संलिप्तता आ रही है नजर,

सही से जांच हो जाए तो आयेंगे कई विद्यालय कार्यवाही की जद में,

ताजा मामला नगर जलालाबाद में स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल का है जहां पर अविभावक को किताबों की पर्ची देकर पड़ोस में चल किताबो की दुकान पर भेज दिया गया जहां पर पाया गया कि श महेंद्रू पुस्तक भंडार  शॉप 15 डबल स्टोरी फैक्ट्री स्टेट शाहजहांपुर नाम की फर्म के नाम पर विल बनाकर जलालाबाद में बेची जा रही हैं वहीं इस मामले में जब प्रधानाचार्य से बात की गई उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा,कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के स्टाफ द्वारा एक बुक डिपो पर रखवाकर किताबें बेची जा रही है जिस तरीके से अभिभावकों का शोषण हो रहा है शिक्षा के नाम पर

 वही जलालाबाद में संचालित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल कम से कम स्कूल के 60% के चक्कर में अभिभावकों का किया जा रहा है शोषण बही अभिभावकों का कहना है कितनी महंगी किताबें खरीदेंगे तो हमारे बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे, @highlight DM Shahjahanpur MYogiAdityanath Shahjahanpur Cdo Government of UP Suresh Kumar KhannaBSA Hariprakash Verma

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top