पुलिस अधीक्षक का ब्राह्मण शिष्ट मंडल ने किया भव्य स्वागत
=======================================
नवागत एसपी का किया स्वागत
======================================
डॉ.विजय पाठक के नेतृत्व में पहुँचे संगठन पदाधिकारी
====================================
एसपी ने आगंतुकों का आभार जताते हुए जनसहयोग की अपेक्षा की
======================================
हरिशरण ने बुके तो विजय पाठक ने भेंट की गणेश प्रतिमा
======================================
शाहजहांपुर। ब्राह्मण का एक संयुक्त शिष्ट मंडल आज नवागत एसपी राजेश द्विवेदी से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शहीदों की नगरी में स्वागत किया। शिष्ट मंडल ने आशा व्यक्त की जिस तरह आपने कुम्भ में 66 करोड़ लोगों को सुरक्षित तरीके से स्नान कराकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उसी तरीके से शाहजहांपुर को भी अपराध मुक्त बनाकर इतिहास बनायेगी। प्रतिनिधि मंडल में ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. विजय पाठक, महामंत्री हरिशरण बाजपेयी, जितेंद्र नाथ तिवारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पूर्व प्रदेश महामंत्री,विश्वदीप अवस्थी, आदर्श दिव्यांग कल्याण के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेयी, सचिन पाठक आदि शामिल रहे।