*फिरोजाबाद Big ब्रेकिंग...*
*शिकोहाबाद के जे.एस. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुकेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये कुलाधिपति सुकेश यादव फर्जी डिग्रिया बाटकर कमा रहा था करोड़ों रुपए, इनके एटा डीपीएस स्कूल सहित अन्य कई इनकी संस्थाओं में भी धांधली की आशंका, वो भी जांच के घेरे में,पुलिस ने अब तक कई अहम दस्तावेज और सबूत किए बरामद,*
*UP की यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े से मचा हड़कंप,*
*बैक डेट में फर्जी डिग्रीया जारी करने के मामले में जयपुर की SOG ने की है छापेमार कार्यवाही,*
*जयपुर एसओजी ने फर्जी डिग्री मामले में किया है गिरफ्तार, पुलिस लगातार कर रही है पूछताछ और भी शिक्षा मामले में कई फर्जी मामलों का हो सकता है खुलासा,*
*विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, एटा से भी फर्जी डिग्रियों को लेकर जुड़ रहे है तार,*
*SOG पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं, जांच उपरांत और भी कई चेहरे हो सकते है बे नकाब उसके बाद होगी तस्वीर साफ।*