. जनता बोली- "महोदया" कुत्तों से हूँ परेशान =================================== आवारा कुत्तों ने कर दिया जीना मुहाल

जनता बोली- "महोदया" कुत्तों से हूँ परेशान =================================== आवारा कुत्तों ने कर दिया जीना मुहाल

India100news

 जनता बोली- "महोदया" कुत्तों से हूँ परेशान

===================================

आवारा कुत्तों ने कर दिया जीना मुहाल

===================================

आवास विकास कालोनी पहुंचीं महापौर से लगायी कालोनीवासियों ने लगायी गुहार


=====================================

शाहजहाँपुर।महानगर की मुखिया अर्चना वर्मा के द्वारा सम्पादित ‘‘महापौर जनता के द्वार’’ के अन्तर्गत आयोजित चौपाल में शहर की मुखिया ने जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान आवास विकास कालोनी के बाशिंदों ने अपनी व्यथा बताते हुए बताया कि मैडम आवारा कुत्तों ने जीना मुहाल कर दिया है। रात की बात तो छोड़िये दिन में ट्यूशन और स्कूल से लौटने वाले नौनिहालों को इन आतातायी कुत्तों से बेहद डर लगता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए महापौर ने अपेक्षित आश्वासन दिया। वार्ड चौपाल का शुभारम्भ सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया। निदा ने भी कुत्तो की समस्या दोहरायी।गौरव कुमार द्वारा अवगत बताया गया कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क के बाहर बने कचरा पात्र को सायंकाल में कुछ अराजक तत्वों द्वारा कचरा पेटी को खोला जाता है उसे तोड़ने का प्रयास किया जाता है और राहगीरों के बैठने हेतु बनी सीटों पर बैठकर मदिरा सेवन इस पर माननीय महापौर  अर्चना वर्मा द्वारा मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित को निर्देशित किया गया कि वे सायंकाल में पुलिस गश्त कराने हेतु नगर आयुक्त से वार्ता करना सुनिश्चित करें। राजेश सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड में कई लोगों द्वारा नालियाँ पाट ली गयी हैं जिसके कारण साफ़ सफ़ाई होने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे कूड़े का ढे़र लगा रहता है। लोगों के द्वारा सफ़ाई हो जाने के बाद भी निरन्तर कूड़ा डाला जाता है। इस पर क्षेत्र के सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव वर्मा को निर्देश दिये गये कि वे ऐसे लोगों को चिन्हित कर जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही करें जिससे साफ़-सफ़ाई व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।संजय टण्डन,अध्यक्ष शहीद रमेश चन्द्र पार्क कमेटी द्वारा अवगत कराया गया कि पार्क का सौन्दर्यीकरण करा दिया जाये जिससे वार्डवासियों को एक सुगम स्थल प्राप्त हो सके। इस पर माननीय महापौर अर्चना वर्मा द्वारा अधिशासी अभियन्ता (निर्माण) आशीष त्रिवेदी को निर्देशित किया गया कि वे पार्क के सौन्दर्यीकरण का आगणन तैयार कराकर सम्मुख प्रस्तुत करें।अंकित दीक्षित द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड बाबूजई के गौहरपुरा की मिशन फील्ड के पास रमेश चन्द्र दीक्षित के मकान से राज मौर्या के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया जिस पर माननीय महापौर अर्चना वर्मा द्वारा सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वे नाप कराकर एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करें।सुखदेव सिंह द्वारा महापौर की इस पहल को सराहा गया और कहा गया कि ऐसे नेता विरले ही होते हैं जो वार्ड में जाकर लोगों के सामने खुद समस्याएँ सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं। इस मौके पर सुखदेव सिंह द्वारा महापौर को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया साथ ही निवेदन किया गया कि साफ़ सफ़ाई के मामले में लोगों पर जुर्माना लगाना भी आरम्भ करें जिससे कोई भी गली, मोहल्ले या सड़क पर कूड़ा न फेंके। 

मोहम्मद वसीम द्वारा अवगत कराया गया कि आवास विकास कॉलोनी में पार्क के बाहर स्ट्रीट लाइट का तार काफ़ी दिनों से कटा पड़ा हुआ है जिस कारण प्रकाश व्यवस्था समुचित नहीं है। इस पर माननीय महापौर अर्चना वर्मा द्वारा प्रकाश विभाग से उपस्थित अनवार बाबू को निर्देशित किया गया कि आज ही सायंकाल तक प्रकाश व्यवस्था सुचारू कराना सुनिश्चित करें। 

शासन द्वारा सौर ऊर्जा का पैनल घर-घर लगवाये जाने के लिए परियोजना अधिकारी नेडा रामअधीर द्वारा उपस्थित जनता को पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी और आश्वस्त किया गया कि यदि वो पैनल को लगवाते हैं तो उनका विभाग पूर्ण सहयोग करने को तत्पर है।   

इसके अतिरिक्त नगर निगम के एनिमेटर्स द्वारा उपस्थित समस्त वार्डवासियों को सूखा एवं गीला कूड़ा आधारित खाद बनाने की प्रक्रिया को समझाया गया। सहायक नगर आयुक्त श्री राजकुमार गुप्ता द्वारा समस्त वार्डवासियों से अनुरोध भी किया गया कि वे सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग ही दिया करें और कूड़े के सबसे बेहतर निस्तारण के लिए घर में कम्पोस्टर का उपयोग कर लें जिससे खाद बनाकर गमलों इत्यादि में बेहतर तरीके से उपयोग में ला सकें।

उपरोक्त के अतिरिक्त वार्ड वासियों के साथ सदर मण्डल अध्यक्ष संजीव सक्सेना, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता निर्माण आशीष त्रिवेदी, परियोजना अधिकारी नेडा राम अधीर आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top