निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का हुआ आयोजन*

India100news
0

 *निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का हुआ आयोजन*



*110 लोगों ने आंखों का कराया परिक्षण जिसमें 40 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर उन्हें अस्पताल भेजा गया*


गोला गोकर्णनाथ ग्राम पंचायत सिकंदरपुर तहसील गोला के संविलियन विद्यालय सिकंदरपुर में डा. श्राॅफ चैरिटी आई हॉस्पिटल सहदेवा मोहम्मदी के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ कीर्ति अरोड़ा एवं गोल्डी, खुशबू, मुस्कान शर्मा, समीर अली, शोभित कुमार की टीम द्वारा सिकंदरपुर, हजरतपुर, खजुआ, कुकुरा, रोशन नगर पहाड़पुर क्षेत्र से 120 लोगों का नेत्र परिक्षण किया गया जिसमें मुन्नी देवी, रामचंद्र, श्रीपाल, मूलचंद, हाजीरा सहित 40 लोगों में मोतियाबिंद चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए बस द्वारा अस्पताल भेजा गया इस केम्प का आयोजन प्रमुख समाजसेवी अर्कवंशी शिव भगवान रघुनायक, एवं प्रधान धनीराम, अर्कवंशी दीपक सिंह रघुनायक, मास्टर बलराम , अर्कवंशी प्रदीप सिंह रघुनायक ने किया




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Made india100news digtal media

To Top