. होली के दिन करीब आते ही शाहजहांपुर डीएम प्रशासनिक अमले के साथ दिन रात भ्रमण कर तैयारियां करा रहे मुक़म्मल

होली के दिन करीब आते ही शाहजहांपुर डीएम प्रशासनिक अमले के साथ दिन रात भ्रमण कर तैयारियां करा रहे मुक़म्मल

India100news

 होली के दिन करीब आते ही शाहजहांपुर डीएम प्रशासनिक अमले के साथ दिन रात भ्रमण कर तैयारियां करा रहे मुक़म्मल।


यूoपीo के शाहजहांपुर में बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र में लोहारों वाले चौराहे का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ईदगाह रोड से लेकर लोहारो वाले चौराहे तक व्याप्त अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगयी व्यक्त की, डीएम ने चौराहे से विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, अपर नगर आयुक्त को नाला निर्माण,अतिक्रमण हटाने एवं साफ सफाई करने के निर्देश दिए, डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत खंभों,लाइनों को शिफ्ट करें,सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए। भ्रमण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, शहर कोतवाल राजीव तोमर सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top